हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, हर गांव होगा सेनेटाइज

पंचकूला। हरियाणा की मनोहर-दुष्यंत सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ा फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि गांवों में सफाई पर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। हर पंचायत को सफाई के लिए 20 हज़ार रुपए मंजूर किए गए है। पंचायत विभाग ने सभी ADC को इस मामले को लेकर आदेश जारी कर दिया है। चौटाला ने बताया कि हरियाणा में जिन पंचायतों के पास सेनेटाइजेशन का बजट नहीं उन सभी को 20000 रुपये दिए जा रहे हैं। इससे पंचायत अपने स्तर पर सेनिटेशन करवा सकेंगी।