फरीदाबाद। जारी लॉकडाउन के बीच बेशक प्रदेश में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे है लेकिन सरकार को कुछ सफलता भी मिलती दिख रही है। प्रदेश के उन जिलों को ढूंढ लिया गया है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज पाए जा रहे है। इन जिलों को अब रेड जोन में कर दिया गया है जिनमें फरीदाबाद, नूंह, पलवल, गुड़गांव और पानीपत जिले है।
सरकार अब इन जिलों में गहन जांच करवाएगी। एसीएस राजीव अरोड़ा ने बताया कि गुड़गांव में फिलहाल प्रति 10 लाख में 700 व्यक्ति की दर से टेंस्टिंग की जा रही है। इसे एक हजार की जाएगी। इसी प्रकार, नूंह व पलवल में 300 से बढ़ाकर 500 व्यक्ति प्रति 10 लाख से टेस्टिंग की जाएगी। फरीदाबाद और पानीपत में भी दस लाख पर एक हजार लोगों की टेस्टिंग की जाएगी। इसके अलावा फरीदाबाद, गुड़गांव और अंबाला के लिए अलग प्लान बनेगा। वहीं प्रदेश के गांवों में भी अब कोरोना के कुछ केस मिले हैं। जिसके बाद गांवों में भी क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाएंगे। यह सेंटर राजकीय या निजी स्कूलों के अलावा धर्मशालाओं आदि में बनाए जा सकते हैं।