नोएडा फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि देश के कई अन्य राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश में भी सोसाइटी का पंजीकरण एक ही बार स्थाई तौर पर किया जाए। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सोसाइटी का पंजीकरण मात्र 5 वर्षों के लिए किया जाता है और उसके बाद हर 5 वर्ष बाद उसका नवीनीकरण किया जाता है।