हरियाणा में मौसम विभाग का बुलेटिन जारी, बढ़ेगी ठंड…


हिसार। हरियाणा वासियों के लिए जरूरी खबर है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बुलेटिन जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, आज रात्रि को ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। कल यानी की 23 जनवरी के बाद मौसम परिवर्तनशील होगा।


हिसार स्थित कृषि मौसम विज्ञान विभाग के नए बुलेटिन के अनुसार, अल सुबह व देर रात्री के समय धुन्ध भी संभावित हैं। इससे अगले तीन दिनों में उतर पश्चिम हवाये चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। आज रोहतक में सुबह काफी धुन्ध थी जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों का कहना है कि अब वो सर्दी के जाने का इंतजार कर रहे है क्योंकि इस बार ठंड को झेलना बहुत मुश्किल रहा।